Haldi Ke Fayde
Haldi Ke Fayde |
सिर्फ शादी से पहले ही हल्दी लगाकर त्वचा क्यों निखारी जाये ? जबकि आपको पता है की हल्दी कितनी गुणकारी है | हल्दी से कैसे खूबसूरती निखारें, आईये जानते हैं |
हल्दी आपके खाने में रंगत तो लाती ही है, साथ ही यह आपके चेहरे और त्वचा की रंगत को निखारने में भी मददगार है | हल्दी में मौजूद एंटीबायोटिक्स त्वचा पर हुई किसी भी किस्म के नुकसान को ठीक करने में मददगार साबित होते हैं हल्दी युक्त लेप को चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है, तो हल्दी को फटी एड़ियों पर लगाने से एड़ियों में पड़ी दरार ठीक हो जाती है |
Haldi Ke Fayde
होते हैं दूर दाग-धब्बे
हल्दी में जलन को ठीक करने की अद्भुत क्षमता होती है | हल्दी सन बर्न से झुलसी हुई त्वचा को आराम पहुंचाती है | इसमें मौजूद रोगाणुरोधक गुण त्वचा पर पड़े किसी भी किस्म के दाग-धब्बे को दूर करने में मददगार साबित होते हैं | एक चम्मच बेसन या मैदा में एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं जब लेप सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें | इसके नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर हो जायेंगे और रंगत भी निखर जायेगी |
उम्र लगती है कम
नियमित तौर पर आहार में हल्दी का इस्तेमाल करने और त्वचा पर हल्दी युक्त लेप लगाने से बढ़ती उम्र का प्रभाव कम होता है | हल्दी में मौजूद एंटी ओक्सिदेंट्स त्वचा को पोषण प्रदान करने के साथ बढती उम्र के प्रभाव को कम करने में प्रभावी सिद्ध होते हैं | इसका इस्तेमाल बढती उम्र में आँखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे, चेहरे पर पड़ने वाली महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम कर त्वचा को जवां रखने में मददगार साबित होता है |
रूखी और कटी-फटी त्वचा होती है ठीक
नारियल के तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें | अब इस लेप को नियमित अपनी फटी हुई एड़ियों व रूखी त्वचा पर लगायें | 15 मिनट बाद धो लें | इसके नियमित इसतेमाल से फटी एड़ियां व रूखी त्वचा ठीक हो जायेगी | इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा मुलायम भी हो जायेगी |
Haldi Ke Fayde
इन्हें भी आजमाएं
अगर आप भी अपनी त्वचा की रंगत को निखारना चाहती हैं और त्वचा को एकसार बनाना चाहती हैं, तो एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध और एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें | इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 25 मिनट के लिए छोड़ दें | इस लेप को सप्ताह में तीन-चार बार लगायें | इसके इस्तेमाल से न केवल आपके चेहरे की रंगत निखरेगी, बल्कि त्वचा की रंगत भी निखर जाएगी |
अगर आपकी त्वचा पर टैनिंग हो गयी है और आपकी त्वचा मुरझाई सी लगती है, तो हल्दी के इस्तेमाल से आप इसे भी ठीक कर सकते हैं | एक चुटकी हल्दी में नींबू का रस और कच्चा दूध मिलाकर इसे प्रभावित स्थान पर लगाकर छोड़ दें | सूखने पर चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें |
अगर आपके चेहरे पर एक्ने के निशान हैं या आपकी त्वचा अनावश्यक रूप से लाल रहती है, तो एक्ने के बैक्टेरिया को और चेहरे के अतिरिक्त तेल को खत्म करने के लिए अपने चेहरे पर हल्दी लगायें | आधा चम्मच हल्दी में दो चम्मच चंदन पाउडर और थोडा-सा दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाएं | अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें | सूख जाने पर ठन्डे पानी से धो लें | बेहतर परिणाम के लिए इस मिश्रण को सप्ताह में दो से तीन बार अपने चेहरे पर लगायें |