7th Pay Commission | 7वां वेतन आयोगः लाखों कमर्चारियों को तोहफा, 2019 में आसानी से बढ़ जाएगी सैलरी


7th Pay Commission


नई दिल्ली | नए वर्ष पर सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को एक बहुत अच्छी सौगात दे सकती है | 1 अप्रैल 2019 से कर्मचारियों के प्रमोशन का तरीका और आसन हो सकता है | 7वें वेतन आयोग कि सिफारिशों के तहत प्रमोशन नियम में बदलाव किए जाएंगे | नए नियमो के अनुसार प्रमोशन के लिए कर्मचारियों के प्रदर्शन के साथ-साथ पब्लिक फीडबैक और रेटिंग को भी ध्यान में रखा जाएगा |


7th Pay Commission

7th pay commission, 7th pay commission salary increase
7th Pay Commission


जनता के फीडबैक से होगी ग्रेडिंग


दरअसल बीते कुछ समय से काफी शिकायतें दर्ज की गई थीं कि कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए पक्षपात किया जाता है | नए नियमों के अनुसार ये सभी शिकायतें ख़त्म हो जाएंगी क्योंकि इसमें कर्मचारियों का जनता की ओर व्यवहार कैसा है इसे भी ध्यान में रखा जाएगा | इसके अतिरिक्त कर्मचारी किसी भी समस्या को कितनी जल्दी निपटाते हैं, इस आधार पर जनता का फीडबैक लिया जाएगा और ग्रेडिंग होगी |



खत्म होगी कर्मचारियों की शिकायतें


पहले कर्मचारियों को शिकायत रहती थी कि प्रमोशन में भेदभाव होता है | अफसर उसी का नाम आगे बढ़ाते हैं जो उनके चहेते होते हैं | उनकी सैलरी ढंग से नहीं बढ़ती | पैनल का कहना था कि एमएसीपी में बदलाव से कर्मचारियों की यह शिकायत दूर हो जाएगी |



7वें वेतन आयोग ने की थी सिफारिश


7वें वेतन आयोग के पैनल ने सिफारिश की थी कि कर्मचारयों के प्रमोशन में जनता की भी भागीदारी होनी चाहिए | जनता कर्मचारी की ग्रेडिंग करेगी और इस आधार पर ही प्रमोशन होना चाहिए | पैनल ने इसके लिए मािडफाइड एश्योर्ड कैरियर प्रोगेशन प्रोसेस (MACP) को बदलने को कहा था | केंद्र सरकार ने उस समय इसे लागू नहीं किया था, लेकिन इसके 2019 में लागू होने की उम्मीद है |

Share this: